Yuzvendra Chahal : भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच कुछ विवाद चल रहा है. भारतीय ऑलराउंडर यूज़वेंद्र चहल ने अपनी पत्नी के साथ रिश्ते को लेकर अब एक बड़ा खुलासा किया है. सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी और उनके बीच झगड़ा हो गया ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही है. इस बात का जवाब देते हुए चहल ने कहा कि ये सिर्फ अफवाहे है, इन बातों पर आपको ध्यान नहीं देना है. कुछ समय पहले धन श्री वर्मा ने अपनी इंस्टा आईडी से सरनेम हटा लिया था, जिसे लेकर काफी बातें होने लगी थी और उसके बाद युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी पोस्ट कर दी कि लोग अलग-अलग बातें बनाने लगे.
यूज़वेंद्र चहल ने जो अपनी इंस्टा आईडी पर पोस्ट की थी और धनश्री वर्मा के द्वारा सरनेम हटाने की बात दोनों ही आपस में थोड़ा-बहुत मेल खा रही हैं. ऐसे में कुछ लोग अच्छी खबर की भी उम्मीद कर रहे हैं. यूज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने धनश्री वर्मा के सरनेम हटाने के बाद एक इंस्टा पोस्ट की थी.उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक कॉफी या चाय का कप रखा हुआ है. यूज़वेंद्र चहल ने यह तस्वीर शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘न्यू लाइफ लोडिंग….’
Yuzvendra Chahal : लोग अजीब अजीब बातें बनाने लगे
यूज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की इन हरकतों को देखते हुए लोग अजीब अजीब बातें बनाने लगे हैं. लोगों ने ऐसा नजर लगाना शुरू कर दिया है कि इन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. धनश्री वर्मा ने अपने सरनेम से चहल का नाम हटा दिया है और अब यूज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.
भारतीय ऑलराउंडर यूज़वेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम वाली पोस्ट में लिखा है कि, ‘आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारे रिश्ते पर चल रही अफवाहों के बारे में यकीन ना करें. कृपया इन सब बातों को यहीं खत्म करें. आप सभी को प्यार’
यूज़वेंद्र चहल ने साल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 67 इंटरनेशनल वनडे मैच और 62 T20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 67 वनडे मैचों में 118 विकेट और 62 T20 इंटरनेशनल मैचों में 79 विकेट लिए हैं.