Yuvraj Singh : दोस्तों भारत में तीसरे नेत्रहीन t20 विश्व कप का आयोजन में होने वाला है। दिसंबर में होने वाले इस ब्लाइंड टी20 विश्व कप के लिए भारत क्रिकेट संघ ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाया है जिससे युवराज सिंह के फैंस में खुशियों की लहर आई हुई है और खुद युवराज सिंह भी काफी खुश हैं। इससे t20 विश्व कप में भारत की कप्तानी अजय कुमार रेड्डी करेंगे तथा उप कप्तानी वेंकटेश्वर राव द्वारा संभाली जाएगी।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) कहते हैं कि क्रिकेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण गेम है और नेत्रहीन के विश्वकप का ब्रांड एंबेसडर बन कर मैं काफी खुश और उत्साहित हूं। नेत्रहीन होकर क्रिकेट जैसे खेल खेलना बड़े ही जुनून का काम है मैं इसकी काफी सराहना करता हूं। यह मेरे लिए एक अलग एहसास है और मैं कहता हूं कि क्रिकेट की कोई भी लिमिट नहीं होती है और इनके लिए आयोजित हो रहे इस टी-20 विश्व कप में मैं आप को आमंत्रित करता हूं और आग्रह करता हूं कि इनके लिए इस पहल का हिस्सा आप भी बने और खुशियां बांटे।

Yuvraj Singh

Yuvraj Singh : ये टीमें लेंगी इस वर्ल्ड कप में हिस्सा

नेत्रहीनों के लिए विश्व कप 2012 से ही करवाया जा रहा है और यह समर्थनम ट्रस्ट की एक सराहनीय पहल है। इससे t20 विश्व कप में 7 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस वर्ल्ड कप में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें हिस्सा ले रही है। T20 विश्व कप का आयोजन 6 दिसंबर से फरीदाबाद में होगा जहां पर भारत और नेपाल की टीम आपस में भिड़ेगी। आपको बता दें कि पिछली बार की विजेता भारत की टीम है।

नेत्रहीनों के लिए तीसरे t20 विश्व कप का आयोजन करवाने वाली समर्थनम ट्रस्ट के संस्थापक और एमडी न्यासी समर्थनम ने कहा कि नेत्रहीनों के लिए करवाए जा रहे इस वर्ल्ड कप के लिए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ब्रांड एंबेसडर बनाकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है हम उनका स्वागत करते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *