Yuvraj Singh Baby : युवराज सिंह और हेजल कीच के घर में हाल ही में एक बेबी बॉय का जन्म हुआ। उनके घर में खुशियों की लहर दौड़ चुकी है। युवराज और हेजल ने अपने बेटे का नाम ओरिऑन रखा है। युवराज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पहली बार अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए यह बात बताई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए कहा कि, “आपका इस दुनिया मे स्वागत है ओरिऑन कीच सिंह। मम्मी और डैडी अपने छोटे से पुतर को बहुत प्यार करते हैं। हर एक मुस्कुराहट के साथ तुम्हारी आंखें ठीक उसी तरह से झपकती हैं जैसे तुम्हारा नाम सितारों के बीच लिखा गया है।”
Yuvraj Singh Baby : बेटे का नाम एक तारामंडल के नाम पर रखा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने बेटे का नाम सितारों के बीच लिखे होने की बात इसलिए की है क्योंकि उन्होंने और उनकी पत्नी हैजल ने अपने बेटे का नाम एक तारामंडल के नाम पर रखा है। रात के समय अंधेरे में आप इस तारामंडल को आसानी से देख सकते हैं। यह तारामंडल एक हंटर की तरह दिखाई देता है। आपको बता दें इस तारामंडल का नाम ग्रीक माइथोलॉजी के एक फेमस हंटर के नाम पर रखा गया है।
शादी के 5 साल बाद घर मे गूंजी किलकारी:- पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह और हेजल कीच ने काफी समय तक डेटिंग करने के बाद 12 नवंबर 2015 को सगाई की थी। इसके ठीक 1 साल बाद 30 नवंबर 2016 को दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए। इन दोनों की शादी को 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। यह कपल पहली बार माता पिता बने हैं। युवराज सिंह के बारे में तो सभी को पता है कि वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर रह चुके है और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के द्वारा इन्होंने भारतीय टीम को कई बार मैच जिताए है।