WTC Final : ऑस्ट्रेलिया ने Border Gavaskar Trophy के तीसरे टेस्ट में भारत को हरा कर WTC Final में Qualify कर लिया है।
Also Read :Reliance Jio ने किया Confirm, देख पाएंगे आप IPL 2023 Free में
2021-2023 WTC Final में पहुंचने वाली पहली टीम रही ऑस्ट्रेलिया
Border Gavaskar Trophy का तीसरा टेस्ट इंदौर के मैदान पर हुआ जिसमें ऑस्ट्रेलियाई को तीसरे दिन सिर्फ़ 76 रनों का लक्ष्य मिला था जिसको Travis Head के नाबाद 49 रन और Marnus Labuschagne के 25 नाबाद से ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया को Border Gavaskar Trophy की शुरूआत में World Test Championship के फाइनल यानी WTC Final में पहुंचने के लिए इस सीरीज में बस एक जीत या एक ड्रॉ की ज़रूरत थी मगर ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट में अपनी ख़राब बल्लेबाज़ी के कारण हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins को अपने नीजी मामले के कारण ऑस्ट्रेलिया वापस जाना पड़ा जिस कारण वह तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का फ़िर तीसरे टेस्ट में हारना तय लग रहा था मगर Steve Smith ने कप्तानी का कमान संभाला और Nathan Lyon के कुल दो पारियों में 11 विकटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में एक ज़बरदस्त जीत मिली और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 2021-2023 के WTC Final में प्रवेष करने वाली पहली टीम बनी।
WTC Final के लिए भारत को चौथे टेस्ट में जीत की ज़रूरत
भारत की बात की जाए तो उनके भी WTC Final में पहुंचने में ज़्यादा देरी नहीं है, हालाकि भारत को Border Gavaskar Trophy की शुरूआत में इस सीरीज में कम से कम 3 मैचों में जीत चाहिए थी और भारत ने इस सीरीज के पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और श्रंखला में 2-0 से आगे थे। इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में भारत की जीत, उन्हें भी इस WTC Final में पहुंचने वाली पहली टीम बना देती मगर इस मैच में भारत लड़खड़ाई और अपने लिए भारत ने चीजें मुश्किल कर ली हैं।
अब भारत का चौथे और आखरी टेस्ट मैच में जीतना महत्वपूर्ण है वरना भारत को न्यूज़ीलैंड पर निर्भर रहना होगा क्योंकि अगले हफ्ते होने वाले न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैच के टेस्ट सीरीज में अगर श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड को 2-0 से हराया तो भारत इस WTC Final की रेस से बाहर हो जाएगी और श्रीलंका फाइनल में पहुँच जाएगी।