WPL : भारतीय महिला टीम की कप्तान और बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज Harmanpreet Kaur को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया है।

Also Read :Top 10 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

IPL 2023 से पहले 4 मार्च से होगा पहला WPL

WPL

IPL 2023 से पहले 4 मार्च से होने जा रहा है पहला WPL यानी Women’s Premiere League जिसका पहला मैच मुंबई के DY Patil स्टेडियम में Mumbai Indians और Gujarat Giants के बीच खेला जाएगा, तो इसी लिए Mumbai Indians ने आखिर कार अपनी कप्तान को घोषित कर दिया है जो की Harmanpreet Kaur होंगी। Harmanpreet Kaur हाल ही में 150 T20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली पहली क्रिकेटर बनी हैं और वह पिछले दस साल भारतीय टीम की स्तंभ भी रही हैं। उन्हे Mumbai Indians ने इसी बार हुए पहले Auction में INR 1.8 करोड़ में खरीदा था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *