WPL : आज से शुरू होने जा रहा है Women’s Premiere League जोकि महिलाओं के क्रिकेट में एक नए युग की शुरूआत होगी।
Also Read :WTC Final में पहुँची ऑस्ट्रेलिया, क्या भारत हुई बाहर ?
WPL से महिला खिलाड़ियों को मिल रही मान्यता
भारत में जब 2008 में Indian Premiere League की शुरूआत हुई तो यह league क्रांति बनी दुनिया भर के क्रिकेटरों को auction में बड़ी Price Tag मिलने का और उन खिलाड़ियों के लिए भी जो अब तक अपने राष्ट्रीय टीम से नहीं खेल पाए थे। और आज 15 साल बाद हम यह जानते हैं की IPL कितनी बड़ी league बन चुकी जिसका इंतज़ार अब फैंस के साथ साथ बड़े से बड़े खिलाडिय़ों को होता है। पर सवाल अब ये बनता है की जिस तरह IPL इतनी सफ़ल रही, क्या उसी तरह WPL भी सफ़ल होगी?
इसका जवाब हमें WPL Auction में ही मिल गया जब Women क्रिकेटरों को करोड़ों में खरीदा गया। हालाकि इन खिलाड़ियों के Auction के कीमत को IPL Auction से तुलना नहीं की जा सकती मगर अब इन महिला Star खिलाड़ियों को Ad Shoot, Social Media पर उनके Content की भरमार से वो मान्यता दिया जा रहा है जिसकी वे योग्य हैं।
Women’s Premiere League की शुरूआत आज रात 7:30pm में होगी जिसका पहला मुकाबला Ambani की टीम Mumbai Indians और Adani की टीम Gujarat Giants के बीच खेला जाएगा। आज रात के मैच में WPL को ऐसे ज़बरदस्त शुरुआत की ज़रूरत है जो 18 अप्रैल 2008 में IPL को मिला थी।