WPL : 30 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान को Delhi Capitals का भी कप्तान बना दिया गया है।

Also Read :क्या Jasprit Bumrah नहीं खेलेंगे IPL 2023 ?

WPL में Meg Lanning करेंगी Capitals की कप्तानी

WPL

4 मार्च से शुरू होने जा रहा है पहला Women’s Premiere League, जिसमें Delhi Capitals अपना पहला मैच 5 मार्च को Royal Challengers Bangalore के खिलाफ़ खेलेगी। Delhi Capitals ने ये घोषणा करदी है की उनकी कप्तान Meg Lanning होंगी। Meg Lanning ने अब तक 132 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है और उसमे से 100 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कि है। Delhi Capitals ने उन्हे INR 1.1 करोड़ में इस बार हुए WPL Auction में खरीदा था और उन्हें कप्तान घोषित करने में कोई आशंका नहीं थी क्योंकि वह अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पिछले महीने हुए T20 विश्व कप को जोड़ कर अब तक पांच बार T20 विश्व कप विजेता बना चुकी हैं।

Meg Lanning ने अब तक T20 क्रिकेट में दो शतक और 15 अर्ध शतक के साथ 3000 से ज़्यादा रन बनाया है। उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में भी 15 शतक और 21 अर्ध शतक के साथ कमाल दिखाया है। अब वह 5 मार्च से WPL में Delhi Capitals की कमान संभालते दिखेंगी और पहले WPL में Delhi को विजेता बनाने का सोचेंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *