Worldcup 2023 : अगला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत में खेला जाएगा. इस वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम सीधे क्वालीफाई करने से पिछड़ सकती है. दक्षिण अफ्रीका में होने वाली ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका की तीन वनडे मैचों की सीरीज को रद्द कर दिया गया है.
अब इस सीरीज के अंक ऑस्ट्रेलिया टीम को सीधे तौर पर मिल जाएंगे. इस कारण से साउथ अफ्रीका को वनडे विश्वकप 2023 में सीधा एंट्री करने में परेशानी आ सकती है. जाने क्या है पूरा मामला….
Worldcup 2023 : सीरीज हुई रद्द
इस समय आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम 11वें पायदान पर है. इसलिए साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप 2023 (Worldcup 2023) में सीधे एंट्री करने में मुश्किल हो सकती है. अब साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द हो सकती है. इस बात का पूरा फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा. सीरीज रद्द होने से ऑस्ट्रेलिया को 30 अंक मिल जाते हैं और दक्षिण अफ्रीका की टीम सीधे नीचे आ जाती है.
सीरीज रद्द होने के कारण साउथ अफ्रीका को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (Worldcup 2023) में सीधे एंट्री करने में मुश्किल आ सकती है. इसके पीछे मुख्य कारण है कि साउथ अफ्रीका ने ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल 2023 के जनवरी महीने में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. इस वनडे सीरीज को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने रद्द कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज रद्द करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर्स नई T20 लीग के लिए मौजूद रह सकें. इसलिए अब साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ टेस्ट मैच खेल कर वापस अपने देश लौट जाएगी.
Worldcup 2023 : रीशेड्यूल करने की हुई मांग
सीरीज रद्द होने से साउथ अफ्रीका की टीम सीधे एंट्री करने से बाहर हो जाएगी तो दक्षिण अफ्रीका को क्वालिफिकेशन की रेस से गुजरना होगा. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम को लगातार मैच खेलने होंगे. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को रद्द कर दिया है.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है अगर आईसीसी इसे रिशेड्यूल करती है तो वह यह सीरीज खेल सकते हैं. नहीं तो 30 अंक सीधे ऑस्ट्रेलिया के पास चले जायेंगे और साउथ अफ्रीका को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.