World Test Championship : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज हुई है. दोनों के बीच यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर टाई हो गई. इससे बराबरी से भारत के साथ अन्य कई टीमों की जगह पॉइंट टेबल में बदल चुकी है.

इस सीरीज के बराबरी पर खत्म होने से पहले नंबर पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है और दूसरे नंबर पर रहने वाले श्रीलंका तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है. इस सीरीज के 1-1 की बराबरी पर समाप्त होने से भारतीय टीम को भी बहुत नुकसान पहुंचा है. भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए क्या रास्ता अपना सकती है? इस बारे में हम आपको बता रहे है. जानिए विस्तार से…..

World Test Championship : पॉइंट टेबल में इस नंबर पर है भारतीय टीम

इससे पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर 71.43 विन परसेंटेज के साथ दक्षिण अफ्रीका में पहले स्थान पर मौजूद है. इसके बाद 70% विन परसेंटेज के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आ चुकी है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के टाई होने के बाद श्रीलंका की टीम 54.17 विन परसेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है. चौथे नंबर पर 52.39 विन परसेंटेज के साथ पाकिस्तान की टीम कब्जा किए हुए हैं. के बाद नंबर आता है भारतीय टीम का जो 52.08 विन परसेंटेज के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद छठे, सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर क्रमशः वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश है.

भारतीय टेस्ट टीम पिछले साल उपविजेता रही थी. लेकिन इस बार पॉइंट टेबल में भारतीय टीम पांचवें नंबर पर है. अभी तक बांग्लादेश के साथ दो और ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैच खेलने हैं.

अगर भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के सभी मैच जीत लेती है तो उसका विन परसेंटेज 68.05 पहुंच जाएगा. इसी विन परसेंटेज के साथ भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर इन सभी मैचों में एक भी मैच भारत हार जाएगी तो उसका विन परसेंटेज 62.05 रह जाएगा, जिसके बाद का परिणाम बाकी टीमों पर निर्भर रहेगा.

World Test Championship

World Test Championship : अन्य टीमों का ये है समीकरण

श्रीलंका को कुल मिलाकर 4 मैच खेलने बाकी है जिसमें से दो मैचों में वह पाकिस्तान टीम की मेजबानी करेगी. इसके बाद श्रीलंका के दो मैच न्यूजीलैंड के साथ होंगे. फाइनल तक पहुंचने के लिए श्रीलंका को पाकिस्तान के साथ दोनों मैच और न्यूजीलैंड के साथ एक मैच जीतना जरूरी है.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर होने के बाद भी मजबूत स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया अपने आगामी सभी 5 मैसेजेस जाती है तो उसका विन परसेंटेज 65 तक पहुंच जाएगा.जो कि एक मजबूत स्थिति होगी. इसके बाद भारत के साथ होने वाले चार मैचों में हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया घरेलू मैदान पर एक भी मैच हार जाएगी तो भारत के खिलाफ उसे एक मैच जीतना जरूरी होगा.

साउथ अफ्रीका की टीम 71.43 विन परसेंटेज के साथ पॉइंट टेबल (World Test Championship) में सबसे ऊपर है. पाकिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है लेकिन अगर आगामी दोनों मैच वह जीत जाती हैं तो विन परसेंटेज 62.96 हो जाएगा. जिसके बाद घरेलू मैदान पर तीन मैच जीतने होंगे और 2 मैच ड्रॉ भी कराने होंगे. जिसके बाद पाकिस्तान 65 विन प्रतिशत के साथ फाइनल तक पहुंच सकती है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *