World Cup : सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का सपना जरूर होता है कि वह एक बार विश्वकप में हिस्सा लें और अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया में नाम रोशन करें. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो सामान्य मैचों में तो शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान वह कुछ कमाल नहीं कर पाते. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में तो अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच लेते हैं लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के दौरान उनका बल्ला चलता ही नहीं है. आज हम आपको ऐसे ही टीम खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं.

World Cup : ये है वो खिलाडी

मुनाफ पटेल :- इस लिस्ट में पहला नाम है भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मुनाफ पटेल का. इन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके प्रदर्शन को देखते हुए वर्ल्ड कप 2011 के बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए कई मैच खेलने का मौका दिए गए. लेकिन वह इन मौकों का षि से फायदा उठाने में नाकामयाब रहे. इसलिए आज कोई भी उनके बारे में नहीं जानता है. मुनाफ पटेल ने इंटरनेशनल करियर के दौरान 85 मैच खेलते हुए 125 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है.

नुवान कुलशेखरा :- श्रीलंका के टीम के धाकड गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने T20 वर्ल्ड कप 2014 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. श्रीलंका ने 2014 का T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा 2012 के T20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका की टीम रनरअप रही थी.

World Cup

इन वर्ल्ड कप (World Cup) टूर्नामेंट के दौरान तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के साथ साझेदारी करते हुए श्रीलंका के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस तेज गेंदबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान 263 मैचों में कुल 313 विकेट लिए हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले नुवान कुलशेखरा द्विपक्षीय सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.

जेम्स फॉकनर :- ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2015 के वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में उन्होंने कुल 18 विकेट लिए थे. इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम थी. 2015 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जेम्स फॉकनर ने 9 ओवर में 36 रन देते हुए तीन बल्लेबाजों का विकेट लिया था. जिसके कारण विपक्षी टीम मात्र 183 रन पर ही ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की.

इन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान 69 मैचों में 96 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 1033 रन बनाने में कामयाब रहे. T20 करियर के दौरान 44 मैचों में 36 विकेट लेकर 159 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा जेम्स फॉकनर ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच खेला है. इस दौरान 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और 45 रन बनाए है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *