World Cup Point Table : वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैच खेल लिए गए हैं। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने 3-0 से वेस्टइंडीज के सूपड़ा साफ कर दिया है। यह सीरीज विश्व कप सुपर लीग प्वाइंट टेबल के अनुसार खेली जा रही है। इसका मतलब है कि जो भी टॉप 7 टीम इस पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर रहेगी, वह टीम 2023 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेल सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें जिसे देश में यह वर्ल्ड कप होगा उस देश को सीधे ही एंट्री मिल जाएगी। इसलिए पाकिस्तान की टीम को तीनों मैच जीतने के बाद काफी फायदा मिलेगा।

पाकिस्तान को हुआ फायदा:- पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से इस सीरीज में हरा दिया है। टी सीरीज में तीनों मैच जीतने के बाद अब इस वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट टेबल में पाकिस्तान को काफी फायदा हुआ है। सीरीज के तीनों मैच जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम को टॉप 4 में जगह मिल गई है।

World Cup Point Table

World Cup Point Table : पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को हराकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर

इस सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश 18 में से12 मैच जीतकर पहले स्थान पर है। इसके बाद अफगानिस्तान 12 में से 10 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 15 में से 9 में से जीतकर कब्जा किए हुए हैं। तो वहीं पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को हराकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान के टीम में खेले गए 15 मैचों में से 9 मैच जीते हैं।

टॉप 5 से बाहर हुई भारतीय टीम: पाकिस्तान की टीम के तीनों मैच जीतने के बाद भारत को काफी नुकसान हुआ है। वेस्टइंडीज की टीम 21 में से आठ मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है, तो दूसरी तरफ से भारत में 12 में से आठ मैच जीतकर आठवें स्थान पर चली गई है। सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 12 में से सात मैच जीत चुकी है।

भारत खेलेगी इंग्लैंड के साथ सीरीज:- भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को अब इंग्लैंड के साथ वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज पूरी होने के बाद भारत को इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच के दौरे पर जाना है। यह सभी मुकाबले जुलाई में होंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *