World Cup 2023 : वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट टेबल में इंग्लैंड नीदरलैंड को 3-0 से हराकर पहले नंबर पर पहुंच गई है। सीरीज को 3-0 से जीतने पर बाकी टीमों पर भी काफी असर पड़ा है। इंग्लैंड ने अब तक 18 मैचों में से 12 मैच जीते हैं। इसके अलावा पांच मैच हारे हैं और एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकल पाया।
इस तरह 12 जीत के साथ इंग्लैंड के पास कुल 125 पॉइंट है। जिसकी मदद से इंग्लैंड पहले नंबर पर पहुंच गई है। इस टेबल में नंबर दो पर बांग्लादेश पहुंच गई है। बांग्लादेश ने 18 में से 12 मैच जीते हैं। बांग्लादेश के पास 120 पॉइंट है जिसके चलते वह दूसरे नंबर पर है।
World Cup 2023 : पाकिस्तान की जीत से भारत पर पड़ा असर
इस वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट टेबल में पाकिस्तान भारत से आगे निकल चुकी है। पाकिस्तान इस समय चार नंबर पर है। दूसरी तरफ भारत, वेस्टइंडीज के नीचे 6 नंबर पर है। पाकिस्तान 15 में से 9 मैच जीत और 90 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर है। भारतीय टीम ने 12 में से आठ मैच जीते हैं और 79 पॉइंट के आधार पर छठे नंबर पर है।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए सीरीज में पाकिस्तान को मिली जीत के कारण भारतीय टीम पांचवें नंबर से छठे नंबर पर खिसक गई है। इससे पहले भारतीय टीम पांच नंबर पर थी। लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय टीम किस पायदान पर है क्योंकि World Cup 2023 भारत में खेला जाएगा और मेजबान टीम को क्वालीफाई करने की कोई जरूरत नहीं है।
World Cup 2023 : क्या है वर्ल्डकप सुपर लीग
आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का यह पहला एडिशन है। इस पॉइंट टेबल में मेजबान टीम के अलावा टॉप 7 टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालीफाई करेंगी। इस लीग में कुल 13 टीमें भाग ले रहे हैं, बाकी दो टीमों का चयन क्वालीफायर मुकाबलों के जरिए होगा। इस लीग में मौजूद टीम को कुल 8 सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। इनमें से चार सीरीज घर पर और 4 सीरीज बाहर खेलने का मौका मिलेगा हर सीरीज में तीन मैच होंगे।