World Cup 2023 : दोस्तों इस बार होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा इसके लिए भारतीय टीम और उसके सिलेक्टर्स अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। टीम इंडिया को अभी 28 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में जाना है उसके बाद में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा भी बनना है और 2023 में भारत को भारत में ही होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां शुरू करनी है।
T20 वर्ल्ड कप में तो विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा है लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए लगता नहीं है कि 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में वह अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। अगर विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो उनकी जगह है एक दूसरे खिलाड़ी को तैयार किया जा रहा है इसके बारे में पूर्व चयनकर्ता ने एक बयान दिया है।
World Cup 2023 : शुभ्मन गिल एक अच्छा विकल्प
भारतीय टीम के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए शुभ्मन गिल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने भी शुभ्मन गिल के लिए यही बात कही है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी देवांग गांधी ने कहां है कि ”मुझे लगता है कि शुभ्मन गिल को भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा सही तरीके से तैयार किया जा रहा है उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है लेकिन मुझे लगता है कि इस विशेष सीरीज के लिए शुद्ध मन को नंबर 3 पर आना पड़ सकता है क्योंकि वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम बनाई जा रही है।”
देवांग गांधी आगे बात करते हुए कहते हैं कि “देखिए नंबर 3 एक प्रॉपर टॉप ऑर्डर स्लॉट है उन्हें पारी की दूसरी गेंद पर भी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है और वह बल्लेबाजी की शुरुआत करने जैसा ही है साथ ही मेरा मानना है कि एक बार राहुल के पास खेल का पर्याप्त समय हो जाने के बाद वह फिर से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे और गिलको विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के आयोजन के लिए तैयार किया जाएगा।”
शुभ्मन गिल को वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे टीम में मौका मिला था जहां पर उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको खुश किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शुभ्मन गिल ने 64, 63 और नाबाद 98 रन की पारी खेली थी। हालांकि शुभ्मन गिल इस दौरे पर तीसरे नंबर पर खेलने की बजाय धवन के साथ ओपनिंग कर रहे थे। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए उनको तीन नंबर के लिए ही तैयार किया जा सकता है।