World Cup 2023 : दोस्तों 2023 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप इस बार भारत में आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है और सभी टीम अपने वनडे की टीम को मजबूत करने और वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए तैयारी में जुटी हुई है। भारत का भी एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने लगातार वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम में शामिल होने के लिए अपना दावा मजबूत कर रहा है।
दोस्तों इस समय भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है जिसमें की शिखर धवन की कप्तानी में भारत की दूसरी वरीयता की टीम खेल रही है। इस टीम में उप कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है जो कि टी-20 विश्व कप की स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैच खेले जा चुके हैं और तीसरा मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले और दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मजबूती को दिखा दिया है। श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे मैच में 111 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली है जिसमें उनके बल्ले से 15 चौके निकले हैं। जबकि पहले वनडे मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था और तेजतर्रार फिफ्टी लगाई थी। अब तीसरा वनडे मैच 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
World Cup 2023 : पूरे साल किया है शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर वे इस सीरीज में ही नहीं बल्कि 2022 में खेले गए अपने 10 मैचों की 9 पारियों में बल्लेबाजी की है और शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस दौरान 57.25 की औसत और 94.23 के स्ट्राइक रेट से कुल 458 रन बनाए हैं जिसमें कि उन्होंने चार अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है। ऐसा करके श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की टीम के लिए एक मजबूत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज का दावा पेश कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर को जितने भी मौके मिले हैं उसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाया है।
अभी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में काफी समय बाकी है और टी-20 विश्व कप 16 अक्टूबर से ही शुरू होने वाला है। इसलिए सब का ध्यान टी-20 विश्व कप पर है और उसी की तैयारियों में सब जुटे हुए हैं। भारत की मुख्य टीम तो ऑस्ट्रेलिया पहुंच भी गई है और प्रैक्टिस मैच खेलना शुरू कर दी है। श्रेयस अय्यर को भी भारत की t20 विश्व कप की स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है जरूरत पड़ने पर उनको टीम में शामिल कर सकते हैं।