World Cup 2023 : दोस्तों इस बार वनडे का वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है जिसके लिए काफी तैयारियां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा की जा रही है। लेकिन इसी बीच बीसीसीआई के लिए एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। अगर भारतीय सरकार आईसीसी के ब्रॉडकास्ट टैक्स पर 21.84% सरचार्ज लगाने का फैसला नहीं बदलती है तो बीसीसीआई को इस फैसले से करीब 955 करोड रुपए का भारी भरकम नुकसान होने वाला है।

किसी भी वस्तु या सेवा के टैक्स पर सर चार्ज लगाने का मतलब है कि किसी वस्तु की शुरुआती कीमत के अलावा टैक्स लगाना। यह उस वस्तु की मूल कीमत में शामिल नहीं होता है। 2023 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर नवंबर के महीने में होगा।

आईसीसी का अगर कोई भी टूर्नामेंट किसी देश में आयोजित किया जाता है तो आईसीसी के नियम ऐसे हैं कि उस मेजबान देश को अपनी सरकार से आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए टैक्स में छूट लेनी होती है लेकिन भारतीय सरकार के नियमों में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है इसलिए बीसीसीआई को इसमें नुकसान उठाना पड़ता है। 2016 में भारत में आयोजित हुए टी-20 विश्व कप में भी बीसीसीआई को सरकार की तरफ से ऐसी छूट नहीं दी गई थी उस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 193 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ था। उस समय का मामला अभी आईसीसी ट्रिब्यूनल में चल रहा है।

इस बार भी ऐसा ही होने वाला है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को करीब 955 करोड रुपए का भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ेगा। लेकिन यह सब बीसीसीआई की एक गलती की वजह से हो रहा है अगर बीसीसीआई ये गलती नहीं करती तो हो सकता था कि उनको थोड़ा नुकसान उठाना पड़ता।

World Cup 2023

World Cup 2023 : ये गलती की BCCI ने

दरअसल अक्टूबर-नवंबर 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए बीसीसीआई को अप्रैल 2022 तक ही आईसीसी को कर छूट के बारे में बताना था लेकिन बाद में यह समय सीमा 31 मई 2022 तक कर दी गई थी। बीसीसीआई ने आईसीसी को कहा था कि सरकार को 10% कर देना पड़ सकता है लेकिन इसके लिए सरकार राजी नहीं हो रही है तो 21.84% कर चुकाना पड़ेगा।

अगर बीसीसीआई 21.84% से घटाकर 10.92% तक लाने में सफल हो जाती है तो बीसीसीआई को सिर्फ 430 करोड रुपए का ही नुकसान होगा। 2016 से 2023 तक की बात करें तो बीसीसीआई के पास आईसीसी के राजस्व का करीब 3336 करोड़ पर है। 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से आईसीसी को 4400 करोड रुपए मिलने की उम्मीद है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *