Women’s Asia Cup : महिलाओं का एशिया कप चल रहा है जिसमें भारतीय महिलाओं ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। आपको बता दे कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला थाईलैंड से हुआ था जिसमें भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 36 रन की पारी खेली थी जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है। क्योंकि पिछले दोनो मुकाबलों में हरमनप्रीत का बल्ला नही चल पाया था।

मैच जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर मीडिया के सामने आई और उन्होंने खुलकर बात की। हरमनप्रीत कौर कहती है कि मेरी ओर जेमिमा रॉड्रिक्स की साझेदारी काफी अच्छी रही जिससे हम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हुए। रन बनाने से मेरा आत्मविश्वास लौट आया है और मैं इस पर और काम करना चाहूंगी। जब भी टीम की जीत के आपका योगदान रहता है तो आपको बहुत अच्छा लगता है.

Women's Asia Cup

Women’s Asia Cup : दीप्ति शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की

गेंदबाजी की तारीफ करते हुए हरमनप्रीत कौर कहती हैं कि हमारी तरफ से दीप्ति शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है वह किसी भी लेवल पर गेंदबाजी करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। हमारे पास उनके जैसा गेंदबाज है यह हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है। दीप्ति शर्मा ने इस मैच में 7 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। हरमनप्रीत कौर थाईलैंड के गेंदबाजों की भी तारीफ करते हुए कहती है कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है हमें रन बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हम जैसे तैसे 150 के करीब रन बनाने में कामयाब हुए।

थाईलैंड की कप्तान एन चाईवाई कहती हैं कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए काफी अच्छा रहा और हमने इससे सबक भी सीखा है। हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और हम जितना ज्यादा खेलेंगे उतना ही ज्यादा सीखने को मिलेगा। भारत आठवीं बार एशिया कप (Women’s Asia Cup) के फाइनल में पहुंची है जिसमें कि उनका मुकाबला श्रीलंका या फिर पाकिस्तान से होने वाला है। शनिवार को होने वाले इस फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम अच्छी रणनीति के साथ खेलेगी और एशिया कप (Women’s Asia Cup) का खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *