रणजी ट्रॉफी 2022 का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है, आईपीएल के खतम होने के बाद दोबारा शुरू हुए रणजी टूर्नामेंट में आठ टीमें नॉकआउट (क्वॉर्टरफाइनल) मैच खेल रही हैं। इस टूर्नामेंट में आईपीएल 2022 में कमाल दिखाने वाले कई स्टार खिलाड़ी भी अलग-अलग टीमों क्व लिए खेल रहे हैं। हालांकि उनमें से पांच खिलाड़ी पहले दिन ही फ्लॉप हो गए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

जानते हैं उन पांचों खिलाड़ियों के बार में जो आईपीएल में छाए लेकिन रणजी ट्रॉफी हुए में फेल

पृथ्वी शॉ : दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे पृथ्वी शॉ रणजी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं, उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले में पहले दिन पारी की शुरुआत करने उतरे पृथ्वी ने 20 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 21 रन ही बनाये। शॉ के आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इस बार 10 मैचों में 28.30 की औसत और 152.97 की स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े।

यशस्वी जायसवाल : राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल की पारियां खेलने वाले यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी यहां कुछ खास नहीं कर सका। मुंबई की ओर से खेल रहे यशस्वी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। पृथ्वी के साथ पारी का आगाज करने उतरे जायसवाल ने 45 गेंदों में 35 रन बनाए। यशस्वी के आईपीएल के प्रदर्शन की चर्चा करें तो उन्होंने 10 मैच में 25.80 की औसत और 132.98 की स्ट्राइक रेट से 258 रन बना, उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी आए।

रणजी ट्रॉफी

शुभमन गिल : गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल भी रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप रहे। मध्य प्रदेश के खिलाफ पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे गिल नौ गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना सके। शुभमन के आइपीएल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गुजरात की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 34.50 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। इसमें उन्होंने कुल चार अर्धशतक लगाए, वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे।

मयंक अग्रवाल : पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी बरकरार है। आईपीएल 2022 की 12 पारियों में 16.33 की औसत से 196 रन बनाने वाले मयंक रणजी के क्वॉर्टरफाइनल में उत्तरप्रदेश के खिलाफ मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए 41 गेंदों में मात्र 10 रन बना पाए।

अभिषेक शर्मा : आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टरफाइनल में कुछ हद तक रन बटोरे लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रणजी में पंजाब की कप्तानी कर रहे अभिषेक ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पारी की शुरुआत की और 72 गेंदों में 47 रन बटोरे। उन्होंने आईपीएल में 14 मैचों में 30.43 की औसत और 133.12 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए, उनके बल्ले से भी दो अर्धशतक निकले।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *