भारतीय क्रिकेट टीम के युवा और दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आज पूरी दुनिया उन्हें जानती हैं। बहुत कम समय में श्रेयस अय्यर ने खेल के मैदान में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद का नाम ऊंचा किया है। भारतीय क्रिकेट में उनका नाम बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है। यह एक सलामी बल्लेबाज हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार भारत को जिताया है। लेकिन अगर आप इन को मैदान पर खेलते हुए देखेंगे तो आपको एक बात ध्यान में आएगी कि वह अक्सर अपने हाथ पर K स्टीकर चिपका रखा है। आईपीएल के इस सीजन ने भी हमने देखा कि उनके हाथ मे पूरे सीजन ये स्टीकर चिपका रहा।
हम आपको बताना चाहेंगे कि ना ही तो इस स्टिकर का ताल्लुक केकेआर टीम से है और ना ही किसी योजना या मुहिम के चलते श्रेयस अय्यर ने यह स्टिकर चिपका रखा है। आपको बता दें कि यह एक तरह का फिटनेस गैजेट है। जो कि रियल टाइम ब्लड ग्लूकोस की मॉनिटरिंग के साथ कई अन्य तरह की जानकारी देता है।
श्रेयस अय्यर का इस स्टार्टअप के साथ टाईअप
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिटनेस गैजेट बहुत महंगा है। इसे बेंगलुरु के एक अल्ट्रा ह्यूमन नाम के स्टार्टअप ने तैयार किया है। श्रेयस अय्यर का इस स्टार्टअप के साथ टाईअप हुआ है और तभी से वह इस प्रोडक्ट को हमेशा पहनकर ही खेलते हुए दिखते हैं।
इस प्रोडक्ट का नाम अल्ट्राह्यूमन M1 है। इस गैजेट की मदद से आप अपनी हेल्प अपडेट ले सकते हैं। यह गैजेट ब्लड ग्लूकोज के साथ-साथ अन्य बायो मार्कर को ट्रैक कर मेटाबोलिक फिटनेस पर फोकस करता है। इस गैजेट में बायो सेंसर लगे होते हैं जिसे आपके ट्राइसेप पर चिपकाना होता है।
जिन लोगों का ब्लड ग्लूकोस लेवल हर मिनट बदलता रहता है उनके लिए यह बहुत जरूरी चीज है। यह गैजेट बताता है कि आपके अंदर कितनी एनर्जी बाकी है और आपको कब सोना चाहिए, कब खाना चाहिए और कब एक्सरसाइज करनी चाहिए।
अल्ट्रा ह्यूमन कंपनी के संस्थापक मोहित कुमार और वत्सल सिंघल है। दोनों ने मिलकर इसके पहले हाईपर लॉकर लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी शुरू की थी। जिसे जोमैटो ने साल 2017 में अधिग्रहित कर लिया था और फिर कुछ सालों तक जोमैटो के साथ काम करने के बाद मोहित और वत्सल ने इस स्टार्ट को शुरू किया है।