आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में अर्जुन तेंदुलकर को खरीद कर अपने स्क्वाड में शामिल किया. 2021 में भी उन्हें मुंबई का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन दुर्भाग्य से अर्जुन को बीते दोनों ही सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर को 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में मौका क्यों नहीं मिला, इस बात पर टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बयान दिया है. अर्जुन पिछले दो सीजन से लगातार मुंबई इंडियंस के खेमे में हैं.
कोच ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड का कहना है कि अर्जुन तेंदुलकर को टीम की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाने के लिए बैटिंग और फील्डिंग में सुधार की जरूरत है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में शेन बॉन्ड ने कहा, ‘टीम में जगह पाने के लिए उन्हें और मेहनत करनी होगी. जब आप मुंबई जैसी टीम के लिए खेल रहे हों तो टीम बनाना एक बात है. लेकिन प्लेइंग इलेवन में प्रवेश करना दूसरी बात है.’
शेन बॉन्ड ने आगे कहा, ‘अर्जुन को अभी बहुत मेहनत करनी है. जब आप इस लेवल पर खेलते हो तो सभी को मौका देने के लिए एक बारीक लाइन होती है. लेकिन आपको अपना स्थान अर्जित करना होता है. अर्जुन को टीम में जगह बनाने से पहले अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है. उम्मीद है कि वह आगे बढ़ सकते हैं और टीम में जगह बना सकते हैं.’
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा, इसी के चलते टीम प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 15वें सीजन में 14 मैच खेले जिनमें 4 जीते और 10 हारे. 8 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही.