नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काइल मेयर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी तूफानी शतकीय पारी से टीम की जीत में बड़ी भूमिका अदा की।
वेस्टइंडीज और नीदरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। तीसरा वनडे 4 जून को खेला गया था। इसी मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काइल मेयर्स ने शतकीय पारी से टीम को मैच और सीरीज जितवा दी।
मेयर्स की खूबसूरत पारी हर किसी को उनका दीवाना बना रही है। क्रिकेट से जुड़े हर दिग्गज उनकी पारी को लेकर उन्हें शाबाशी दे रहे हैं। इसी कड़ी में मेयर्स की आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।
काइल मेयर्स ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 120 रन
वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जून को वीआरए ग्राऊंड में खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काइल मेयर्स ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 120 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
काइल मेयर्स की तूफानी और सुंदर पारी को देखकर मेयर्स की आईपीएल टीम के मेंटर गौतम गंभीर अपने आप को रोक नहीं पाए। उन्होनें मेयर्स की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर मेयर्स की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- “बिल्कुल सनसनीखेज़ वास्तव में एक शानदार दस्तक।” हालांकि, काइल मेयर्स को आईपीएल 2022 के सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।
निकोलस पूरन की कप्तानी वाली टीम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए नीदरलैंड पहुंची थी। वेस्टइंडीज ने तीनों ही वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया हैं। टीम ने 3-0 की शानदार जीत से सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया हैं। तीसरे वनडे में होप और काइल मेयर्स की शतकीय पारी से टीम ने नीदरलैंड को 308 रनों का लक्ष्य दिया था, जिस लक्ष्य तक नीदरलैंड पहुंच नहीं पाई और 288 के स्कोर पर ऑल आऊट हो गई। मेयर्स अपने 120 रन की पारी से मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एकल होसिन क प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।