Wasim Jaffer : इस समय पूरी दुनिया में सिर्फ क्रिकेट ही छाया हुआ है. हर तरफ क्रिकेट के चाहने वाले घूम रहे हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. इसे लेकर दुनिया की सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं. पिछले साल भारतीय टीम को टॉप 12 से बाहर होना पड़ा था. पिछले साल भारतीय टीम शुरू में ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच हार चुकी थी.

पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पांच मैचों में से सिर्फ तीन मैच ही जीते थे. इस बार आईसीसी ने साल के अंत में एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया है. जिस कारण सभी टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं.

Wasim Jaffer

Wasim Jaffer : वसीम जाफर ने चुनी भारतीय टीम

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इस समय सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने 2022 वर्ल्ड कप और एशिया कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को अपनी तरफ से चुना है. वसीम जाफर पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं. वह सलामी बल्लेबाज रहे हैं और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज थे.

वर्तमान में वह रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने इस मामले में अमोल मजूमदार को पीछे छोड़ दिया. वसीम जाफर ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें उन्होंने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को भी शामिल किया है.

Wasim Jaffer : वसीम जाफर ने चुनी यह टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, यूज़वेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह

ये रहेंगे अन्य खिलाड़ी

अक्षर पटेल या कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी या दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक या संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड

बैकअप खिलाड़ी

राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ और टी नटराजन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *