Wasim Jaffer Prediction : पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट को लेकर बड़ा बयान दिया है. जो रूट इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. टेस्ट मैच के पांचवें मुकाबले में भारत के खिलाफ उन्होंने 142 रन बनाए थे. वसीम जाफर ने भविष्यवाणी की है कि सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों का रिकॉर्ड जो रूट तोड़ सकते है.
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांचवा टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमे भारत को 7 विकेट से इंग्लैंड ने हराया. यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई.
Wasim Jaffer Prediction : सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड जो रूट तोड़ सकते हैं
इस मैच में जो रूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 737 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 180 रन रहा. इस बारे में वसीम जाफर (Wasim Jaffer Prediction) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड जो रूट तोड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा, “जो रूट अभी 31 साल के है. हम सबको पता है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का कैरियर ज्यादा लंबा नहीं होता. लेकिन मुझे लगता है अगर रूट 5-6 साल और खेल लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उनके पास यह रिकॉर्ड हासिल करने की क्षमता है.”
Wasim Jaffer Prediction : हासिम अमला और क्लार्क की बराबरी की
जो रूट ने पांचवें टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 28 वा शतक लगाते हुए माइकल क्लार्क और हाशिम अमला की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक 27-27 शतक लगाए हैं.
सचिन का टेस्ट रिकॉर्ड
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इस समय तेजी से रन बना रहे हैं. लेकिन वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से अभी भी बहुत पीछे हैं.