Virender Sehwag : दोस्तों वीरेन्द्र सहवाग पूर्व भारतीय क्रिकेटर और शानदार ओपनर है जो कि अपनी तेज बल्लेबाजी की वजह से जाने जाते थे। वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की तो जमकर पिटाई की है। टेस्ट क्रिकेट को भी T20 के अंदाज में खेलने वाले मुल्तान के सुल्तान ने मुल्तान में तिहरा शतक ठोका था। 28 अगस्त को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान से जुड़ा हुआ एक बहुत ही मजेदार किस्सा हमारे सामने रखा है।

Virender Sehwag : यह है वह किस्सा

दोस्तों 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने वाला है और 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान का मैच है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी यह मजेदार स्टोरी सुनाई। वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सबसे ज्यादा अच्छी पारी मुल्तान की 309 रनों की पारी है। मैं शुरू से ही आक्रामक खेल खेलता हूं तो किसी को भी यह विश्वास नहीं था कि मैं इतनी लंबी पारी खेल लूंगा।

रिपोर्टर्स तो मेरे बारे में यह भी लिखते थे कि मैं टी-20 का ही बल्लेबाज हूं टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा लंबा नहीं टिक सकता। और तो और इस पारी के पहले खेले गए चार मैचों में मैंने पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बनाए थे इसलिए 309 रन की है पारी मेरे लिए बहुत खास है।

Virender Sehwag

Virender Sehwag : तेज गेंदबाज भी लगने लगे थे स्पिनर

आगे बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) कहते हैं कि जब मैं लगातार रन बनाने में नाकामयाब हो रहा था तो इस पारी से पहले मैं सोच रहा था कि इस बार 30–40 रन से काम नहीं चलेगा मुझे लंबी पारी खेलनी होगी। मुझे नई गेंद का डर था क्योंकि मोहम्मद शामी और शोएब अख्तर काफी तेज गेंदबाजी करते हैं अक्सर करीब करीब 155 तो सामी 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

जब मैंने इनका सामना कर लिया और इनके ओवर्स खत्म हो गए तो मेरी चिंता भी दूर हो गई। इनके बाद गेंदबाजी करने के लिए आए अब्दुल रज्जाक और शब्बीर अहमद भी फास्ट बॉलर है लेकिन मुझे वह स्पिनर्स लग रहे थे क्योंकि इनसे पहले मैंने इतनी ज्यादा रफ्तार वाली गेंदबाजी का सामना कर लिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *