Virender Sehwag : भारतीय क्रिकेट में काफी विस्फोटक बल्लेबाज हुए हैं लेकिन एक ऐसा भी बल्लेबाज हुआ है जो टेस्ट को वनडे और टी-20 की तरह खेलता था और उसी के बाद में यह सोचा गया कि हम टेस्ट को भी इस रफ्तार से खेल सकते हैं। हम भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की बात कर रहे हैं वह काफी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
शुरू से ही आक्रामक खेलने का उनका अंदाज फैंस को काफी पसंद आता था उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी काफी तेज पारियां खेलकर इसका प्रारूप ही बदल दिया। वर्तमान क्रिकेट में भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह आक्रामक खेलते हैं आइए उनके बारे में बताते हैं।
Virender Sehwag : ये है वो तीन खिलाडी
क्रिस लीन (chris Lynn) : क्रिस लीन एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज है जो कि अपनी विस्फोटक पारियों की वजह से विश्व क्रिकेट में जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस लिन ने काफी अच्छी पारियां खेली है और इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनका स्ट्राइक रेट 140 का रहता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हुए भी इनका स्ट्राइक रेट 131 का है। हालांकि अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेले हैं लेकिन इनको देख कर ही पता चलता है कि यह वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की तरह खेल सकते हैं।
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) : भारतीय टीम में भी एक ऐसा खिलाड़ी है जो भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग की तरह है विस्फोटक ओपनिंग करता है। हम भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बात कर रहे हैं क्योंकि वह भी एक ऐसे खिलाड़ी है जो काफी तेजी से रन बनाते हैं और वीरेंद्र सहवाग की तरह ही खेलते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 86.04 का है जबकि आईपीएल में 145 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।
जेसन रॉय (Jason Roy) : इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले जेसन रॉय एक दम वीरेंद्र सहवाग की तरह ही पहली गेंद से ही आक्रामक दिखते हैं। जेसन रॉय का काम सिर्फ गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने का होता है जिसको देखकर काफी लोग उनके फैन बन गए हैं। वनडे मैच में जेसन रॉय 106.09 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 137 के स्ट्राइक रेट से।