पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले ही भारत के कप्तान विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वह T20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं इसके बाद रोहित शर्मा को T20 क्रिकेट में कप्तान बनाया गया. विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वर्ल्ड कप के बाद T20 में कप्तानी नहीं करेंगे। लेकिन कुछ समय बाद ही मैनेजमेंट टीम ने कोहली को ओडीआई की कप्तानी से भी बाहर कर दिया।

विराट कोहली को ओडीआई की कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा को वाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान बना दिया गया क्योंकि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के अनुसार व्हाइट बॉल के दोनों ही फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते। इसके बाद कई सारे सवाल भी उठाए गए थे।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया

लेकिन इसी साल शुरुआत में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद कोहली ने घोषणा कर दी थी कि वह टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ रहे हैं और अब वह एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। इसके बाद रोहित शर्मा को ही टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया। जिसके बाद यह सवाल उठाया गया कि क्या रोहित की फिटनेस और उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाना सही है या गलत?

इस निर्णय को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट के दिमाग में T20 के लिए आगे जाकर कोई नया कप्तान है, तो उन्हें लगता है कि रोहित को T20 कप्तानी से अब आराम देना चाहिए और उस खिलाड़ी को कप्तान बना देना चाहिए। उनके हिसाब से ऐसा करने से रोहित शर्मा के ऊपर वर्क लोड भी कम हो जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *