Virat vs Babar : दोस्तों दुनिया का बेहतर बल्लेबाज कौन है इस बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है और भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली तथा पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम के बीच काफी तुलना होती रहती है। यह तुलना अब फिर से होने लगी है क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम ने t20 में नाबाद शतक लगा दिया है। इसके बाद में शोएब अख्तर ने विराट कोहली और बाबर आजम (Virat vs Babar) की तुलना की है और बाबर आजम को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है।
शोएब अख्तर कहते हैं कि एक समय विराट कोहली की ऐसी फॉर्म थी कि वह किसी भी टीम के खिलाफ चेज करते हुए शानदार प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन इस समय बाबर आजम वैसा कर रहे है। बाबर आजम ने चेज करते हुए t20 में इंग्लैंड जैसी टीम के सामने शतक लगाया है। शोएब अख्तर आगे कहते है कि बाबर आजम की क्लास दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है चाहे वो विराट कोहली ही क्यों न हो। बाबर आजम का चेज करते हुए स्ट्राइक रेट काफी शानदार है। इस मामले में वो विराट को भी पीछे छोड़ दिया है।
Virat vs Babar : दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बताया बाबर को
शोएब अख्तर कहते हैं कि “ आज का मैच काफी शानदार रहा है बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इस मैच को काफी शानदार तरीके से खेला और दोनों ने ही बिना कोई विकेट गवाएं इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार स्ट्राइक रेट से क्रिकेट खेला है दोनों ने करीब 160 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखा है।
बाबर आजम भी एशिया कप के बाद में अपने रूप में लौट आए हैं और उन्होंने मोहम्मद रिजवान का काम काफी आसान कर दिया। इस मैच में तो बाबर आजम ने फिनिशिंग टच भी दिया है और अगर वह ऐसा लगातार करते रहते हैं तो बाकी के बल्लेबाजों की हालत सही रहेगी। इसीलिए मैं कहता हूं कि बाबर आजम दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है।”
अख्तर कहते है कि “ जब एक दिन में बल्लेबाज 400 रन बना लेते हैं तो वह गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल समय होता है ऐसे में बेचारा गेंदबाज कुछ नहीं कर पाता। लेकिन यह उपमहाद्वीप का विकेट है यहां पर 200 रन को चेज करते हुए दूसरी टीम भी 200 बना लेती है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बनाए गए 200 रन को अच्छे से हासिल कर लिया था लेकिन जब पाकिस्तान ने यह किया तो यह कुछ खास था क्योंकि पाकिस्तान ने बिना विकेट गवाएं ही यह टारगेट हासिल किया था। इसलिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की तारीफ करना तो बनती है।