Virat Kohli : Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में 2019 से कोई शतक नहीं लगा पा रहे हैं जिस कारण Iceland क्रिकेट जिनके Tweets Social Media पर हमेशा चर्चे में रहते हैं, उन्होंने एक Tweet से विराट फैंस को भड़का दिया है।
Also Read : IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने चुनी अपनी ODI टीम , ये दो बड़े खिलाड़ी आए वापिस
Virat Kohli का टेस्ट फॉर्म है ख़राब
Virat Kohli ने पिछले साल अपने दो साल तक कोई शतक ना बनाने के सूखे को अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध एक Asia Cup T20 मैच में शतक जड़ कर खत्म किया था। उसके बाद अब तक वो ODIs में बांग्लादेश और श्रीलंका के विरुद्ध तीन और शतक लगा चुके हैं। मगर टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli के शतक की परेशानी जारी है क्यूंकि उन्होंने अपना टेस्ट क्रिकेट में पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया था और अब तक वह Border Gavaskar Trophy में ज़्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इन दो टेस्ट मैचों में उनके स्कोर 12 , 44 और 20 रहे हैं।
Iceland क्रिकेट का Virat Kohli पर Tweet
इसी बात पर Iceland Cricket जो की अक्सर Social Media पर इंग्लैंड टीम को Troll करती दिखती है , इस बार उन्होंने एक tweet में कहा की ये Stats कई भारतीय क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आएंगे मगर हमे ये कहना होगा की अब तक पिछले टेस्ट शतक से Virat Kohli 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और कहा की उनका पिछला टेस्ट शतक 2019 में आया था अब वह और कितना समय लेंगे। इस Tweet से Iceland क्रिकेट पर फैंस का अलग जवाब आया जिसमे एक ने कहा की Iceland क्रिकेट please अब 15 साल हो चुके हैं अब तो आप टेस्ट Recognition लें ताकि Virat Kohli आपके टीम के ख़िलाफ़ शतक जड़े। एक ने कहा की क्या Iceland की कोई क्रिकेट टीम भी है।
Virat Kohli ने अपने Trolls को White Ball क्रिकेट में अपने बल्ले से ज़बरदस्त जवाब दिया है , हालाकि वह टेस्ट क्रिकेट में अभी तक फॉर्म में नहीं दिखें हैं मगर वह एक बड़े बल्लेबाज़ हैं और वो पहले भी टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा दिखा चुके हैं और हम उम्मीद करते हैं की ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बचे हुए दो टेस्ट में उनकी एक बड़ी पारी ज़रूर दिखेगी।
Also Read : CSK को IPL 2023 से पहले मिला बड़ा झटका, पर ये गेंदबाज़ आये वापिस