Virat Kohli : भारतीय टीम के समय वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है. जिसका पहला T20 मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन देखने लायक रहा है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारत को जिंबाब्वे का दौरा करना है. जिंबाब्वे के साथ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए 30 जुलाई को भारतीय टीम चुनी जाएगी. जिंबाब्वे के खिलाफ भी एक बार फिर भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और रोहित शर्मा की जगह कप्तानी में फिर शिखर धवन के हाथों में होगी.

Virat Kohli : कोहली फिर हुए बाहर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए साल 2022 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. पिछले लगभग 3 सालों से वह एक भी शतक नहीं बना पाए हैं और बड़ी पारी खेलने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. वह काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनको चयनकर्ता बार-बार आराम भी दे रहे है ताकि वह फॉर्म में लौट सके.

जिंबाब्वे दौरे से विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को भी आराम दिया गया है. रोहित शर्मा को एशिया कप को देखते हुए टीम से आराम दिया गया है और केएल राहुल अभी तक अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं. विराट कोहली ने तो खुद ही बीसीसीआई से आराम मांगा था. उन्होंने कहा था कि वह सीधे अब एशिया कप में टीम का हिस्सा बनेंगे. लेकिन कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि विराट कोहली को आराम नहीं बल्कि टीम से ही बाहर कर दिया गया है.

Virat Kohli

Virat Kohli : एशिया कप के बाद नहीं मिलेगा रेस्ट

खबर मिली है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को एशिया कप के बाद किसी भी सीरीज के लिए टीम से आराम नहीं दिया जाएगा. लेकिन इस समय सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने की जरूरत है ताकि वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में मानसिक और शारीरिक थके हुए ना हो.

इसी बीच कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर अब खत्म होने वाला है. आगे के मैचों में कोहली को खेलने का मौका कम ही दिया जाएगा. कोहली की खराब फॉर्म को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भारत का वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी कपिल देव ने कहा था कि, ‘विराट कोहली को अब घरेलू क्रिकेट खेल कर अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहिए. अभी उन्हें टीम से बाहर कर देना चाहिए और अच्छी फॉर्म में लौटने के बाद टीम में वापसी करानी चाहिए.’

देखा जाए, तो कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने विराट कोहली के ख़राब फॉर्म के मामले में उनका समर्थन किया है और कुछ पूर्व दिग्गजों ने विराट कोहली को टीम से बाहर करने की बात भी कही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *