Virat Kohli : कल रात भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. लंबे समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन पिछले दो मुकाबलों से वह शानदार अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हार मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने अपने करियर को खत्म करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पहले के समय की बात बताई जब वह अच्छी फॉर्म में नही थे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अंतिम समय में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह से एक कैच छूट गया था. लोग अब उन्हें उस चीज के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बारे में कहा कि, “जब ज्यादा प्रेशर वाला मैच होता है तो ऐसी चीजें हो जाती है. अर्शदीप अभी युवा खिलाड़ी है और धीरे-धीरे सब चीजों के बारे में सीख जाएगा. जब मैंने पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेलते हुए शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉट खेला था. मुझे पूरी रात नींद नहीं आई थी. मुझे लगा कि अब मेरा कैरियर खत्म हो चुका है. आगे मुझे टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.”
Virat Kohli : धोनी को किया याद
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी खराब समय को याद करते हुए कहा कि, “उस समय केवल महेंद्र सिंह धोनी ने मेरा साथ दिया था. जब पूरी दुनिया के सामने सलाह मिलती है तो उस बात का कोई महत्व नहीं रह जाता है. जब मैंने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी थी तो सिर्फ एक शख्स का मैसेज मुझे आया, वो थे धोनी. बहुत से लोगों के पास मेरा नंबर था लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया. लोग टीवी पर तो बहुत बड़ी सलाह देते रहते हैं. अगर किसी को सलाह देनी हो तो वह मुझे खुद बोले.”
टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 182 रन का लक्ष्य दिया. इस पारी में भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाया. विराट कोहली ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 35 रन बनाए थे उसके बाद हांगकांग के खिलाफ 59 रन की पारी खेली थी. लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बाद भी भारत मैच जीतने में नाकामयाब रहा.