गुरुवार रात आईपीएल 2022 का 67वा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और प्लेऑफ में पहुंच चुकी पहली टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जिसमे गुजरात को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की तरफ से टीम के पूर्व कप्तान रह चुके विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से ना सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि अपनी पारी के दम पर आरसीबी को जीत भी दिलाई। इस जीत के साथ आरसीबी की अभी प्लेआफ की उम्मीदें जिंदा हैं। गुजरात और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया, जब सब सभी क्रिकेट फैंस की सांसें रुक गई थी।
विराट कोहली लय में थे
दरअसल इस मैच में आरसीबी दूसरी पारी में 169 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। विराट कोहली लय में थे और काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी दूसरी पारी के नौवें ओवर में जो घटना घटी वो परेशान करने वाली थी। दूसरी पारी का नौवां ओवर गुजरात के स्पिनर साई किशोर फेंक रहे थे। इस ओवर की एक गेंद पर कोहली ने काफी तेज शॉट लगाया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। कोहली जैसे ही रन लेने के लिए भागे उनकी टक्कर क्रीज पर साई किशोर के साथ हो गई।
टक्कर काफी तेज थी और विराट कोहली इसके बाद वहीं मैदान पर ही लेट गए। इस दृष्य को देखकर सभी क्रिकेट फैंस घबरा गए कि कहीं विराट कोहली को तेज चोट तो नहीं आई, लेकिन कुछ देर बाद कोहली उठे और फिर उन्होंने बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी।
विराट कोहली ना सिर्फ आरसीबी बल्कि टीम इंडिया के भी अहम बल्लेबाज हैं। ये तो अच्छा हुआ कि साई किशोर के साथ हुई टक्कर में उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। अगर उन्हें गंभीर चोट आती तो ये आरसीबी और टीम इंडिया के लिए भी अच्छा नहीं होता। कोहली को अहम इंग्लैंड दौरे के लिए जाना है, जहां बतौर बल्लेबाज उनकी टीम को उनकी काफी जरूरत है। वहीं, आरसीबी अगर प्लेऑफ में पहुंच जाती है तो कोहली का टीम में होना उनके लिए काफी मायने रखता है। फिलहाल कोहली को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने गुजरात के खिलाफ 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई।