Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71 वां शतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने अपने T20 का डबल शतक भी लगाया है. इस तरह के कई कारनामे विराट कोहली आए दिन करते रहते हैं. इस कारण वह सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं. इसी क्रम में एक बार फिर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड उन्होंने मैदान पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर बनाया है.

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्विटर पर 50 मिलीयन फॉलोवर्स की संख्या पार कर ली है. इसी के साथ विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने ट्विटर पर 50 मिलीयन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि विराट कोहली का टि्वटर अकाउंट भारत का तीसरा सबसे बड़ा अकाउंट बन चुका है. उनसे ऊपर केवल दो ही अकाउंट है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पीएमओ का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट और दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट है.

Virat Kohli

Virat Kohli : इंस्टा पर भी बना चुके है रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी 211 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है. इसके साथ ही विराट कोहली ऐसे पहले भारतीय हैं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 200 मिलियन फॉलोवर्स है. इसके अलावा पिछले साल 100 मिलियन फॉलोवर्स का रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय थे. विराट कोहली मैदान के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक के बाद एक विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए जा रहे हैं.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुनिया की नामी हस्तियों को भी इंस्टाग्राम पर पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में वह पूरी दुनिया में पांचवे नंबर पर आते हैं. उनसे पहले दुनिया में 4 लोग ऐसे हैं जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स है. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स के मामले में सबसे आगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो (476 मिलियन), दूसरे नंबर पर काइली जेनर (366 मिलियन) तीसरे नंबर पर सेलेना गोमेज (342 मिलियन) और चौथे नंबर पर ड्वेन जॉनसन (342 मिलियन) आते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *