Virat Kohli : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है. उन्होंने एशिया कप के दौरान अपने पहले मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी लेकिन गलत शॉट खेलने के कारण वह आउट हो गए. लेकिन वह अपने अगले मुकाबले के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं और पसीना बहा रहे हैं. विराट कोहली ने एशिया कप से पहले 1 महीने का ब्रेक लिया था. इसके बाद वह सीधे एशिया कप में ही दिखाई दिए हैं. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 35 गेंदों के दौरान सिर्फ 35 रन ही बनाए. भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने हांगकांग के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने जिम वर्कआउट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने अपनी यह तस्वीरें कू ऐप पर पोस्ट की थी. क्योंकि वह हांगकांग मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रऊफ को अपनी सिग्नेचर की हुई जर्सी गिफ्ट की है. यह जर्सी उन्होंने पाकिस्तान को हराने के बाद गिफ्ट की.

Virat Kohli

Virat Kohli : आज होगा हांगकांग से मुकाबला

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली (Virat Kohli) के द्वारा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रऊफ को यह जर्सी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है, “मैच समाप्त हो सकता है, लेकिन ऐसे मौके कभी-कभार ही देखने को मिलते हैं.” भारत और हांगकांग के बीच मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा. इसके बाद पाकिस्तान की टीम हांगकांग से शुक्रवार के दिन भिड़ेगी.

28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. शुरुआती समय में ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगी. लेकिन भारत को भी यह मुकाबला जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.

लेकिन आखिरी ओवर की 2 गेंद शेष रहते हुए भारत ने यह मुकाबला जीत लिया. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हार्दिक पांड्या को दिया गया. हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 38 रन बनाए और आखिरी में मैच फिनिशिंग छक्का लगाते हुए भारत को जीताया. इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी लिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *