Virat Kohli : एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है जो यूएई में खेला जाएगा. अब तक भारतीय टीम एशिया कप की ट्रॉफी 7 बार जीत चुकी है. इस बार वह आठवीं बार भी इस टोपी को अपने नाम जरूर करना चाहेगी. एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. जिसमे लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को भी जगह दी गई है.

यह सुनकर विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई हैं. लेकिन लगातार उनके खराब फॉर्म से भारतीय टीम को नुकसान हो सकता है. एशिया कप के दौरान भी विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म में सुधार नहीं आया तो विराट भारतीय टीम के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. ऐसे समय में सिर्फ एक खिलाड़ी है जो भारतीय टीम की की नैया को पार लगा सकता है.

Virat Kohli

Virat Kohli : ये है वो घातक बल्लेबाज

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है. हाल ही में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. T20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव काफी अच्छा खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों में एक और शतकीय पारी खेलकर टीम को जिताया था. सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 23 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37.33 के एवरेज से कुल 672 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 175 से ज्यादा का रहा है.

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी की T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह रैंक हासिल की है. आईसीसी T20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर है. बाबर आजम 818 अंकों के साथ पहले नंबर पर है तो सूर्यकुमार यादव 816 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. अब आईसीसी T20 रैंकिंग में पहले नंबर पर आने के लिए सूर्यकुमार यादव को एक दो अच्छी पारियां जरूर खेलनी होगी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *