Virat Kohli : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ समय पहले अपनी फॉर्म में वापस लौट चुके थे. इससे भारतीय टीम और उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. एशिया कप के दौरान उन्होंने अपना विराट रूप दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी वह लंबे समय बाद अपनी सेंचुरी भी लगाई थी. लेकिन पिछले कुछ मैचों से विराट कोहली बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं. इसके बाद कल खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वह कुछ कमाल नहीं कर पाए. विराट कोहली केवल 19 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उनको लेकिन फिर तंज कसा है.
हम आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले 3 सालों से कोई भी शतक नहीं लगा पाए थे. इसके बाद एशिया कप में उन्होंने अपने फॉर्म में वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी लगाई और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी रहे. लेकिन फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंच चुकी है और कल, 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ वार्म अप मुकाबला भी खेला. इस वार्म अप मैच में विराट कोहली का बल्ला फिर से नहीं चला और वे केवल 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर कोहली को ताना मरते हुए बड़ा बयान दिया है.
Virat Kohli : गंभीर ने कसा कोहली को तंज
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब पारी को लेकर उनके बारे में कहा कि, “अगर आप रन बनाएंगे तो आपकी टीम को जीतने में सहायता मिलेगी. टीम को जीतने में आपके व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स महत्व नहीं रखते.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने फील्डिंग के दौरान सभी लोगों को अपनी फुर्ती से प्रभावित किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को डायरेक्ट थ्रो लगाकर आउट किया. इसके अलावा ऑल राउंडर पैट कमिंस का भी बड़ी मुश्किल से शानदार कैच पकड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया.
भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल ने 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की अर्धशतकीय की पारी खेली. इसकी बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 187 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 6 रनों से मुकाबला हार गई. अब भारतीय टीम का अगला वार्म अप मैच न्यूजीलैंड के साथ 19 अक्टूबर को होगा.