Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम जिंबाब्वे दौरे पर है, इस बार जिंबाब्वे दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ताकि वह आगामी एशिया कप में अपने आप को पूरी ताकत के साथ पेश कर सकें. जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम केएल राहुल की कप्तानी में खेल रही है.
लेकिन यहां मैच देखने आ रहे दर्शकों को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) की याद सता रही है. भारतीय टीम ने जिंबाब्वे दौरे पर शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले जीत लिए हैं. लेकिन विराट कोहली के फैंस यहां पर उनका इंतजार कर रहे थे. विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से परेशान है. इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक स्टार बल्लेबाज अभी काफी समय से टीम इंडिया से बाहर है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगभग पिछले 3 सालों से कोई भी शतक नहीं लगाया है. इस कारण उनके फैंस 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. भारत और जिंबाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान हरारे स्पोर्ट्स क्लब में एक फैन अपने हाथ में पोस्टर लिए हुए नजर आया. इस पोस्टर पर लिखा था – ‘हरारे मिस यू किंग कोहली.’ इसके आगे 71वां भी लिखा था. जिसे देखकर साफ-साफ समझ में आ रहा था कि विराट कोहली के फैन उनके 71 वें अंतरराष्ट्रीय शतक का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Virat Kohli : अंतिम शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 20 अगस्त को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 1000 दिन पूरे हो गए हैं कि उन्होंने कोई भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है. उन्होंने अपना अंतिम शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान लगाया था. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 136 रन बनाए थे.
इस दौरान उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. उस मुकाबले के बाद अब तक खेले गए 18 टेस्ट मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 872 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा है. नवंबर 2019 के बाद उन्होंने 6 बार 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है, लेकिन वह कभी भी शतक तक नहीं पहुंच पाए.
इसके अलावा किंग कोहली ने अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद अब तक 23 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 824 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 10 अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे. 23 वनडे मैचों के दौरान भी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन ही रहा है, लेकिन वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए. इसके अलावा बात करें इंटरनेशनल T20 क्रिकेट की तो उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद अब तक 27 T20 इंटरनेशनल मैचों में 858 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है. अब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे .