Virat Kohli : एशिया कप शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर एशिया कप में होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी हुई है. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी छोटे होने के कारण टीम से बाहर है तो कुछ ने एशिया कप के दौरान भारतीय टीम में एंट्री की है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली क्योंकि लगातार खराब फॉर्म से परेशान है. वह भी एशिया कप के दौरान भारतीय टीम में शामिल है.
एशिया कप से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि अभी वह काफी युवा है. वह पूरी तरह से वापसी करने के लिए तैयार है. वह दिग्गज खिलाड़ी हैं और धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. मैं चाहता हूं कि वह शानदार फॉर्म में आए लेकिन बस धमाकेदार वापसी पाकिस्तान के खिलाफ ना हो.
Virat kohli : बाबर आजम अभी युवा खिलाड़ी
विराट कोहली (Virat kohli) और बाबर आजम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि कभी इस बात पर बयान देना काफी जल्दबाजी होगा. विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं और बाबर आजम अभी युवा खिलाड़ी है. बाबर आजम के पास टेक्निक है तो उनके पास लंबा समय भी है. वह मॉडर्न ग्रेट बनने की तरफ जरूर बढ़ चुके हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारे समय में इंजमाम उल हक की तुलना राहुल द्रविड़ और सचिन से होती थी. उसी से भी पहले जावेद मियांदाद-सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ-जहीर अब्बास आदि कई खिलाड़ियों की आपस में तुलना होती रहती थी. एशिया कप हर टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. एशिया कप खेलकर आप T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर सकते हैं.
विराट कोहली (Virat kohli) ने लगभग 3 साल से कोई भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है. इस दौरान वह कई हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. लेकिन भारतीय टीम के फैंस खिलाड़ी यही चाहेंगे कि एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली अपने फॉर्म में लौट आएं.