Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. इंडिया टीम से बाहर बैठाने की बातें कई लोग कर चुके हैं.लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने एक बार फिर विराट कोहली का बचाव किया है. रवि शास्त्री ने बताया कि विराट कोहली के बराबर कुछ मामलों में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सकता. उनकी फिटनेस, जीत का जुनून और खेलने की शैली हर किसी खिलाड़ी में नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट से थोड़ा आराम मिलने के बाद वह शानदार वापसी करेंगे.

भारतीय टीम के पूर्व कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कि, ‘पिछले कई दिनों से मेरी विराट कोहली (Virat Kohli) से बात नहीं हुई है. लेकिन वे समय आने पर जरूर सचेत हो जाते हैं. आगामी एशिया कप टूर्नामेंट से पहले कोहली को जो ब्रेक मिला है, वह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस बार उन्हें खुद के साथ समय बिताने का मौका मिला है. लोगों की याददाश्त बहुत छोटी होती है और अगर कॉलिंग पाकिस्तान के खिलाफ एक हाफ सेंचुरी भी लगा देंगे तो उस लोग सब पुरानी बातें भूल जाएंगे.’

Virat Kohli

Virat Kohli : विराट कोहली जैसा फिट खिलाड़ी टीम में कोई नहीं

रवि शास्त्री ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि, ‘ पिछले कुछ आंकड़ों को देखा जाए तो ये तथ्य बाहर निकल कर आता है कि पिछले 3 सालों में विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर, जो रूट और केन विलियमसन की तुलना में 3 गुना ज्यादा मैच खेले हैं. विराट कोहली क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार खेलते रहते हैं, इस बात का भी उनकी परफॉर्मेंस पड़ असर पड़ सकता है.

इतने सारे मुकाबले लगातार खेलने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा कोई भी फिट खिलाड़ी आपको भारतीय क्रिकेट टीम में नहीं मिलेगा. कोहली को रन मशीन कहा जाता है क्योंकि उनके अंदर जीत की भूख और जुनून पहले जैसी ही आज भी बरकरार है. हर कोई बड़ा खिलाड़ी एक बार अपने खराब दौर से जरूर गुजरता है और वह उससे सीख लेता है. अब विराट को एक बड़ी पारी की जरूरत है.’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *