Virat Kohli : क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान का मैच हर बार चर्चा का विषय बना हुआ रहता है. भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए पूरी दुनिया में रोमांच बना रहता है. ऐसा ही मुकाबला T20 वर्ल्ड कप के दौरान 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में खेला गया. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी हैरान रह गए. भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इसी मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी आतिशी पारी से विरोधी टीमों में डर पैदा कर दिया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्च खुद को कोहली की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. विराट कोहली जब तक मैदान पर थे फैंस की उम्मीदें बरकरार रही. एक बार फिर रन मशीन ने अपनी बल्लेबाजी से पाकिस्तानी गेंदबाजों को मजबूर कर दिया. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 82 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श अब कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Virat Kohli

Virat Kohli : खिलाड़ी ने दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिशेल मार्श ने श्रीलंका से पहले मैच से कहा कि, “भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला हमेशा अविश्वसनीय होता है. मेरे हिसाब से हमें विश्वकप को यहीं रोक देना चाहिए. यह मेरे लिए काफी अद्भुत है. इस मैच को देखने के बाद मैं सोच भी नहीं सकता हूँ कि इतनी भीड़ के अंदर मैच खेलने पर कैसा महसूस होता होगा?”

मिशेल मार्श ने विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि, “हाँ, लेकिन हम विराट कोहली के करियर पर ध्यान दे तो इस प्रदर्शन के बाद ऐसा महसूस होता है कि पिछले 1 साल से वह बिल्कुल शांत थे. उन्होंने शायद वर्ल्ड कप के इस मैच के लिए ही अपना स्टेमिना बचा रखा था और उन्होंने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी है. उम्मीद करता हूं कि वह टूर्नामेंट के आगे के मैचों में भी ऐसा ही अविश्वसनीय प्रदर्शन जारी रखेंगे.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *