Virat Kohli : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें कोई भी शतक लगाए हुए 3 साल हो चुके हैं. पिछली पांच पारियों में उन्होंने 20 रन का स्कोर पार नहीं किया है. वनडे सीरीज के पहले दो मैच हो चुके हैं जिसमें दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं. तीसरा और निर्णायक मैच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. आखिरी और निर्णायक मैच से पहले विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है.
Virat Kohli : खराब फॉर्म से जूझ रहे
पिछले काफी समय से विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म को लेकर कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना भी की है. इन सभी आलोचनाओं का जवाब देते हुए उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, उससे बात से तो यही अंदाजा होता है कि वह अपनी प्रक्रिया पर अभी भी भरोसा करते हैं. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का साथ देते हुए कहा था कि कोहली को एक अच्छे सपोर्ट सिस्टम की जरूरत है ताकि वह अपनी फॉर्म मे वापस लौट सके.
स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “क्या होगा अगर मैं गिर गया? ओह, लेकिन डार्लिंग, क्या होगा अगर तुम उड़ गए?” विराट कोहली जिस खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं वह क्रिकेट के चाहने वालों और क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जहां विशेषज्ञ उनके आराम करने पर वकालत कर रहे थे वहीं अब कुछ पारियों के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान और वेंकटेश अय्यर ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी आराम करते हुए फॉर्म में वापस नहीं लौट सकता है.
Virat Kohli : इंग्लैंड दौरे पर भी कुछ खास कमाल नहीं
पिछले काफी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड दौरे पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया. इंग्लैंड दौरे पर अभी तक उन्होंने कुल 5 पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 11, 20, 1, 11 और 16 रन बनाए है. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि आखिरी और निर्णायक वनडे मैच के दौरान विराट कोहली आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं. 29 जुलाई से लेकर 7 अगस्त के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी भारतीय टीम खेलेगी.
लेकिन इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. उसके बाद विराट कोहली सीधे एशिया कप 2022 में ही दिखाई देंगे. अब 17 जुलाई को होने वाले आखिरी वनडे मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हुई है. सब भारतीय टीम और विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए है और भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे है.