Virat Kohli : एशिया कप के सुपरस्टार में पहुंच चुकी भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को 7:30 बजे महामुकाबला खेला जाएगा. लेकिन इस बार टीम में काफी कुछ बदलाव हो चुका है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद अब दूसरे मुकाबले में भी भारत पाकिस्तान को धूल चटाना चाहेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और उपकप्तान केएल राहुल भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए बल्लेबाजी को लेकर भारतीय टीम को थोड़ी परेशानी हो सकती है.
Virat Kohli : विराट होंगे छठे गेंदबाज?
भारतीय टीम में समय समय पर नए प्रयोग किए जा रहे हैं. कभी कप्तान को लेकर तो कभी बल्लेबाजी क्रम को लेकर. दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि यह चीज भारतीय टीम को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले में भारत को दोनों ही चीजों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करना होगा. रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद लोग विराट कोहली (Virat Kohli) को छठे गेंदबाज के रूप में देखना चाहते हैं.
पाकिस्तान ने अपना पिछला मुकाबला हांगकांग के साथ खेला था और इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए उसे 155 रनों से करारी शिकस्त दी थी. हांगकांग की टीम को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने केवल 38 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट कर दिया था. हांगकांग ने भारत के खिलाफ 152 रन बनाए थे लेकिन 40 रन से हार गई थी.