Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे आराम के बाद एशिया कप में खेलने आए हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बाद से ही ब्रेक ले लिया था. इसके बाद सीधे विराट कोहली को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखा गया है. विराट कोहली काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. कल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ. किसान के खिलाफ बड़ा स्कोर ना बना पाना उनके लिए भारी पड़ गया.
कल खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 गेंदों में सिर्फ 35 रन ही बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. विराट कोहली को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह इसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. कल खेले गए मुकाबले से पहले T20 में विराट कोहली का एवरेज 50 से ज्यादा का था, लेकिन वह अब 50 से कम का हो चुका है.
Virat Kohli : अब T20 में भी नुकसान
रन मशीन के नाम से विराट कोहली को जाना जाता है. लेकिन उनका बल्लेबाजी औसत लगातार गिरता ही जा रहा है. पहले टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत गिर रहा था और अब T20 फॉर्मेट में भी उनका बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे जा चुका है. कल पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 49.9 हो गया है.अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही विराट का बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा का है.
अगर हम विराट कोहली (Virat Kohli) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे मैच और 100 टी20 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है. विराट कोहली ने 102 टेस्ट मैचों के दौरान 49.53 के एवरेज से अब तक 8074 रन बनाए है. इसके बाद वनडे क्रिकेट के 262 मैचों में उन्होंने 57.68 के एवरेज से 12344 रन बनाए हैं. इसके अलावा क्रिकेट के T20 फॉर्मेट में विराट कोहली ने 49.9 के एवरेज से अब तक 3343 रन बनाए हैं.
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. विराट कोहली क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. विराट कोहली से पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम दर्ज है. के अलावा भारतीय टीम के लिए 100 T20 मैच खेलने वाले भी विराट कोहली दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 100 T20 मैच खेले हैं.