Virat Kohli : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म का शिकार रहे हैं. एशिया कप के दौरान उन्हें लंबे समय बाद टीम में खेलने का मौका मिल रहा है और उनके फैंस उनके फॉर्म में लौटने का इंतजार कर रहे है. उनके चाहने वाले उन्हें फिर से वही दमदार बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने एक बड़ी बात का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 10 सालों में मैंने पहली बार 1 महीने तक अपने बैट को हाथ नहीं लगाया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बारे में बड़ा खुलासा किया है कि, “मैंने अपने 10 सालों के क्रिकेट करियर में पहली बार एक महीने तक बैट को नही छुआ. क्रिकेट चैनल स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बताया कि मै पिछले कुछ समय से झूठी आक्रमता दिखाने की कोशिश कर रहा हूँ, इस बात का एहसास मुझे कुछ समय पहले ही हुआ है.मैं खुद से यही कह रहा था कि मेरे अंदर इंटेंसिटी है, लेकिन मेरा शरीर मुझसे थोड़ा आराम करने के लिए कह रही थी. मेरा दिमाग मुझे ब्रेक लेने और पीछे हटने के लिए कह रहा था.”

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘मुझे एक ऐसे इंसान के रूप में देखा जा रहा है जो हमेशा मेंटली रूप से बहुत मजबूत है. मैं ऐसा हूं. लेकिन हर इंसान की एक लिमिट होती है और हर इंसान को अपनी वह लिमिट जरूर पहचान लेनी चाहिए. नहीं तो फिर आने वाला समय आपके विरुद्ध हो सकता है.’ विराट ने कहा कि, ‘मैं मानसिक रूप से भी कमजोर हुआ था, लेकिन यह सामान्य बात है. हम हिचकिचाहट के कारण इस बात को कबूल नहीं पाते हैं.’

Virat Kohli

Virat Kohli : पाकिस्तान के खिलाफ आ सकते है फॉर्म में

क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की उम्मीद है कि विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप और खास तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी फॉर्म में वापस लौट सकते हैं. अगर पिछले टी-20 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए देखे गए हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले है, जिनमे 77.75 के एवरेज से कुल 311 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई है. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट भी 118.25 का रहा है जो कि काफी अच्छा है. इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीत चुके है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *