Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी लंबे समय से फॉर्म में नहीं है. आईपीएल के पिछले कुछ मैचों को छोड़कर उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने तो उन्हें आराम करने तक की सलाह दी है. जो उनके बेहद करीबी माने जाते हैं. रवि शास्त्री ने कहा कि अगर विराट कोहली ज्यादा लंबे समय तक खेल में टिके रहना चाहते हैं तो उन्हें आराम करना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ दी है और बतौर खिलाड़ी खेलने की शुरुआत की है. लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में भी उनका बल्ला बिल्कुल शांत रहा. मिडिल ऑर्डर के दौरान खेलते हुए भी वह कुछ कमाल नहीं कर पाए तो आरसीबी के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने उन्हें सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंपी.लेकिन सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उनके खिलाफ होने वाली आलोचनाएं बढ़ती गई. लेकिन कल रात हुए मैच में विराट कोहली ने आक्रामक रूप से बल्लेबाजी की है.
Virat Kohli : एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बयान
इस दौरान विराट कोहली ने शानदार 73 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.इसे देखकर लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) वापस फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने अब आगामी एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह से बात करते हुए कहा कि मैं जानता हूं कि अगर मेरा बल्ले से एक बार रन बनना शुरू होंगे तो मैं जोश में आ जाऊंगा. मैं भारत को एशिया कप और टी20 वर्ल्डकप जिताने के लिए कुछ भी कर जाऊंगा.
Virat Kohli : ये शख्स चाहता है मैं आराम करूँ
विराट कोहली ने बातचीत आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे अपना संतुलन बनाना होगा और थोड़ा आराम करते हुए आगे बढ़ना होगा. अगर मैं खेलने के अनुरूप मानसिक स्थिति में आ गया तो पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा. मैं चाहता हूं कि अपने दम पर भारतीय टीम को एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप जिताऊँ.
किंग कोहली में बात को जारी रखते हुए कहा कि काफ़ी सारे लोग मेरे आराम करने की बात पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन एक मेरे करीबी हैं जिन्होंने यह बात रखी है वह है कोच रवि शास्त्री. रवि भाई ने मुझे 6 से 7 सालों तक करीब से देखा है. उन्हें अच्छे से पता है कि मैं किस मानसिक स्थिति से गुजर रहा हूं. इसलिए मुझे वह आराम करने की सलाह दे रहे हैं.