Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म के कारण काफ़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे है. वह इस समय कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है और तो और उन्होंने तीन साल से कोई शतक भी नहीं लगाया है. कोहली तो ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक भी नहीं पा रहे है. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने बहुत खराब परफॉर्म किया था जिसके कारण कई लोगों ने उनकी आलोचना की और उन्हें आराम करने की सलाह दी. लेकिन अब एक पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर ने इनका साथ दिया है. पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा कोहली की आलोचना करने वालों पर भड़की हुई है और कोहली की जमकर तारीफ कर रही है.

अंजुम चोपड़ा ने कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा कि विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी है और वह रन बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे है. वह खुद जानते है कि उन्हें क्या करना है. जब आप अपनी मेहनत के अनुसार नहीं खेल पाते तो आपको ओर ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत होती है. मुझे विराट कोहली (Virat Kohli) पर पूरा भरोसा है कि वे जल्द ही अपनी प्रैक्टिस शुरू करेंगे और जल्द फॉर्म में वापस लौटेंगे.

Virat Kohli

Virat Kohli : कम स्कोर बनाने वाले भी टीम में रहे हैं

अंजुम चोपड़ा ने इंटरव्यू में अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि ऐसे भी कई खिलाड़ी मैंने देखे है जिन्होंने 30 या 40 रन का स्कोर बनाया है और वो भी भारतीय टीम में बने हुए है. मेरा मानना है कि विराट कोहली ने अपने मानक तय कर रखे है और वह समय पर ही टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी करेंगे.

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में अपनी फॉर्म से बाहर है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः 11 और 20 रन की पारी ही खेली थी. इसके बाद हुई टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला और दो पारियों में केवल 12 रन ही बना पाए. इसके बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली उसमे भी विराट का बल्ला खामोश रहा. इस दौरान भी वह मात्र 17 और 16 रन ही बना पाए. इसके पहले हुई इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने 2 ही अर्धशतक लगाए है.

इस समय भारतीय टीम शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिसमे कई सीनियर खिलाड़ी आराम पर है. इनमे विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ नियमित कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल है. इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहला वनडे मुकाबला 3 रन से जीत लिया है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *