महिला टी20 चैलेंज के फाइनल का टिकट वेलोसिटी को मिल चुका है। टूर्नामेंट के तीसरे मैच में ट्रेलब्लेजर्स ने गुरुवार को वेलोसिटी को 16 रन से हरा दिया, लेकिन बावजूद इसके ट्रेलब्लेजर्स को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
पुणे के एमसीए स्टेडियम में वेलोसिटी टीम की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीता और ट्रेलब्लेजर्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ट्रेलब्लेजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए, जिसके बाद वेलोसिटी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी के लिए सबसे ज्यादा 69 रन किरण नवगिरे ने बनाए। उन्होंने 34 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर शेफाली वर्मा ने 29 और यास्तिका भाटिया ने 19 रन का योगदान दिया। ट्रेलब्लेजर्स के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, रेणुका सिंह, हेली मैथ्यूज, सलमा खातून और सोफिया डंकले को 1-1 विकेट मिला।
महिला टी20 चैलेंज : ट्रेलब्लेजर्स टीम ने 5 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया
इससे पहले ट्रेलब्लेजर्स टीम ने 5 विकेट पर 190 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम की ओपनर मेघना ने सबसे ज्यादा 73 रन का योगदान दिया। उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े। जेमिमा ने 44 गेंदों पर 66 रन की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके लगाए। हेली और सोफिया ने चौथे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की। वेलोसिटी के लिए सिमरन बहादुर ने 2 विकेट अंतिम ओवर में लिए। केट क्रॉस, स्नेह राणा, आयाबोंगा खाका को 1-1 विकेट मिला। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी स्मृति मंधाना संभाल रही हैं। वेलोसिटी ने अपने पिछले मुकाबले में सुपरनोवाज को हराया था। वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को सुपरनोवाज ने मात दी।
वेलोसिटी (प्लेइंग-XI): शेफाली वर्मा, एन चैंथम, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ट, दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगीरे, स्नेह राणा, राधा यादव, केट क्रॉस, अयाबोंगा खाका और सिमरन बहादुर
ट्रेलब्लेजर्स (प्लेइंग-XI): स्मृति मंधाना (कप्तान), हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्ज, सोफिया डंकले, मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, पूनम यादव, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़