Unmukt Chand : इंडिया अंडर19 के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद इस समय अमेरिका में अपनी बल्लेबाजी के जलवे बिखेर रहा है. उन्मुक्त चंद ने सिर्फ अंडर19 टीम की कप्तानी ही नहीं की बल्कि भारत को वर्ल्डकप भी जीताया था. इसके बाद वो अमेरिका चले गए. इस समय उन्मुक्त चंद न्यूयॉर्क में माइनर टी20 लीग खेल रहे है. इस लीग के एक मैच के दौरान तो उन्होंने कमाल ही कर दिया.
माइनर टी20 लीग में सिलिकॉन वेली की तरफ से उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. सिलिकॉन वेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से उन्मुक्त चंद ओपनिंग करने आए. ओपनिंग करते हुए उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने शेहान जयसूर्या के साथ 72 रनो की साझेदारी करते हुए अर्धशतक लगाया.
Unmukt Chand : पारी के दौरान में 2 छक्के और 7 चौके लगाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलीकान वैली ने 20 ओवर में 180 रन बना दिए. इस पारी के दौरान उन्मुक्त चंद ने 64 गेंदों में 95 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. इस पारी के दौरान में 2 छक्के और 7 चौके लगाए.
रनों का पीछा करने उतरी हॉलीवुड मास्टर बलास्टर 20 ओवरों में 117/9 रनों का ही स्कोर बना सकी और सिलिकॉन वैली ने इस मैच को 67 रनों से अपने नाम कर लिया. सिलिकॉन की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए सौरभ ने कमाल ही कर दिया, उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 17 देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
हॉलीवुड मास्टर ब्लास्टर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए निसर्ग पटेल ने 24 और कौड़ी चेटी ने 20 रनो की पारी खेली. इस टीम के किसी भी बल्लेबाज ने अच्छी पारी नहीं खेली जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.