Triple Century Scorer In Test : टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट की दुनिया का सबसे अच्छा फॉर्मेट है. टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आये है. इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने तिहरा शतक भी लगाया है. तिहरा शतक लगाना हर किसी के बस की बात नहीं है. इसके लिए खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट होना चाहिए. आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही तिहरा शतक (Triple Century Scorer In Test) लगाने का इतिहास रच दिया था.
Triple Century Scorer In Test : यह है वो खिलाडी
1. ब्रायन लारा
साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स में खेले गए पांचवें टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा ने तिहरा शतक (Triple Century Scorer In Test) लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उस मैच में ब्रायन लारा ने 375 रन की शानदार पारी खेली थी. बारे में वेस्टइंडीज ने 539 रनों का स्कोर बनाया था. लारा की उम्र तिहरा शतक लगाने के समय 24 वर्ष 349 दिन थी.
2. हनीफ मोहम्मद
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज रहे चुके हनीफ मोहम्मद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन के पहले टेस्ट मैच में 337 रनों की शानदार पारी खेली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में 579 पर 9 विकेट का स्कोर बनाया था. इसके बाद पाकिस्तान पहली पारी में मात्र 106 रन पर ऑल आउट हो गई. बाद में वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान को फ़ॉलोऑन खिलवाया. दूसरी पारी में हनीफ मोहम्मद की 337 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 657-8 स्कोर बनाने में कामयाब हुई. उस समय हनीफ की उम्र 23 साल 27 दिन थी.
3. लियोनार्ड हटन
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ लियोनार्ड हटन ने साल 1938 में खेले गए लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 364 रनों की शानदार पारी खेली. हटन की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड 903-7 रन बनाने में कामयाब हुई. लियोनार्ड हटन ने जब तिहरा शतक लगाया (Triple Century Scorer In Test) था, उस वक़्त उनकी उम्र 22 साल 28 दिन की थी. इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी 579 रनों से जीता था.
4. डोनाल्ड ब्रेडमैन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 334 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. डोनाल्ड ब्रेडमैन ने तिहरा शतक लगाया तब उनकी उम्र मात्र 21 साल 318 दिन थी.
5. गैरी सोबर्स
साल 1958 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच किंग्सटन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की तरफ से खेलते हुए गौरी सोबर्स ने 365 रनों की पारी खेली. सोबर्स की इस पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 790-3 रनों का स्कोरा बनाया. गौरी सोबर्स ने जब इस पारी को अंजाम दिया था, तब वो महज़ 21 वर्ष और 213 दिन के थे. इस मैच में वेस्टइंडीज ने एक पारी और 174 रनों से जीत हासिल की थी.