Tilak Varma : दोस्तों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चल रही है और उसमें मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। शुक्रवार को हैदराबाद और गोवा के बीच मुकाबला हो रहा था जिसमें तिलक वर्मा हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं तो अर्जुन तेंदुलकर गोवा की तरफ से खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लोगों को खुश कर रहे हैं तिलक वर्मा ने लगातार तीसरी फिफ्टी बनाई है तो अर्जुन तेंदुलकर ने भी 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।
अर्जुन तेंदुलकर और तिलक वर्मा (Tilak Varma) दोनों ही आई पी एल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। हालांकि अर्जुन तेंदुलकर को टीम से खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन तिलक वर्मा ने 14 मैच खेले और शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 अर्धशतक लगाए तथा कुल 397 रन बनाए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की बात करें तो गोवा के खिलाफ खेलते हुए तिलक वर्मा ने 46 गेंदों में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा था। तिलक वर्मा को आउट भी अर्जुन तेंदुलकर ने ही किया था।
Tilak Varma : शानदार बल्लेबाजी कर रहे है तिलक वर्मा
तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी लगातार तीसरी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। तिलक ने पंजाब के खिलाफ 50 रन बनाए थे और पुडुचेरी के खिलाफ भी 57 रन बनाए थे और अब गोवा के खिलाफ 62 रन की पारी खेली है। अर्जुन तेंदुलकर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि अभी तक उन्होंने पांच ही T20 मैच खेले हैं जिनमें से 5वे T20 मैच में 4 विकेट लेकर उन्होंने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है। इससे पहले मणिपुर के खिलाफ भी उन्होंने 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे।
अभी तक अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं अगर वह इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते रहते हैं तो अगले साल होने वाले आईपीएल में उनको मुंबई की तरफ से खेलने का मौका भी मिल सकता है। सचिन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेलते थे।