इंडियन क्रिकेट टीम ने आज हर एक भारतीय के दिल में अपनी अलग जगह बना रखी है। टीम मेंबर को लोग भगवान की तथा पूजते हैं। हर एक क्रिकेट खिलाड़ी के लाखों करोड़ों फैंस हैं। इन क्रिकेटर्स को कड़ी मेहनत, धैर्य और लगन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है।
आज के इस लेख में हम आपको आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो टीम इंडिया में जगह पाने की हकदार नहीं थे। इसके बावजूद भी उन्हें कुछ मैच में खिलाया गया, लेकिन वह मौके का फायदा नहीं उठा सके और बाहर हो गए।
टीम इंडिया : इस प्रकार है वो पांच खिलाडी
- वीआरवी सिंह
टीम इंडिया में 2006 में वीआरवी सिंह को बतौर ऑलराउंडर खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके का कोई लाभ नहीं उठा पाए। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं था इसके बावजूद उन्हें मौका दिया गया और उन्होंने भारत की ओर से पांच टेस्ट मैच खेले। इन पांच मैचों में उन्होंने मात्र 47 रन बनाए और 8 विकेट ही हासिल किए। भारत के लिए वीआरवी सिंह ने दो वनडे मैच भी खेले थे।
- सुदीप त्यागी
सुधीर त्यागी को 2009 में टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था। सुदीप त्यागी ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले, जिनमें मात्र 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उन्होंने एक T20 मैच भी खेला था। 2009 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी वे खेल चुके हैं।
- मनप्रीत गोनी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले मनप्रीत गोनी को महेंद्र सिंह धोनी के कारण भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह इस मौके का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए और उन्होंने भारतीय टीम के लिए मात्र 2 वनडे मुकाबले खेले।
- एमएसके प्रसाद
भारतीय टीम के चयन समिति के सदस्य मन्नावा प्रसाद भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा इसलिए वे अधिक समय तक क्रिकेट नहीं खेल सके। प्रसाद ने छह टेस्ट मैचों में 106 रन बनाए और साथ ही 17 एकदिवसीय मैच खेले थे, जिनमें वे मात्र 131 रन बना सके।
- गुरकीरत सिंह मान
गुरकीरत सिंह मान को टीम इंडिया में स्पिनर ऑलराउंडर की हैसियत से मौका मिला था। शुरुआत में उन्हें रविंद्र जडेजा का विकल्प माना जा रहा था। लेकिन वह ज्यादा समय तक टीम में नहीं टिक सके। गुरकीरत सिंह मान ने मात्र तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले थे जिनमें 13 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट ले सके।