भारत के लिए सरकारी नौकरी करना या इंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलना दोनों ही अपने आप में गर्व बोध कराते हैं। दोनों ही कामों का सपना देख तो हर कोई सकता है, लेकिन पूरा कुछ ही लोग कर पाते हैं। बहुत ही कम युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तक ही खेल पाते हैं और बहुत ही कम खिलाड़ियो को भारत के लिए खेलने का अवसर प्राप्त होता है।
अगर हम क्रिकेट खेल की बात करें तो क्रिकेट बोर्ड करोड़ो मे क्रिकेटरों को पेमेंट करती है। इंडियन क्रिकेट टीम में कई ऐसे सदस्य हैं, जो सरकारी नौकरी में भी एक अच्छे पद पर कार्यरत है। आज के इस आर्टिकल में हम उन्हीं क्रिकेटर्स के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं।
ये है इंडियन क्रिकेट टीम के वो खिलाडी
- सचिन तेंदुलकर
इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है, जो इंडियन एयर फोर्स में एक ग्रुप कैप्टन के पद पर तैनात हैं। सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट के इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार है। सचिन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना असंभव नजर आता है।
- महेंद्र सिंह धोनी
भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 28 साल के अंतराल के बाद भारत को विश्व विजेता बनाया था। धोनी ने इसके अलावा भारत को 2007 में T20 चैंपियन और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी विजेता बनाया था। वह एक क्रिकेटर होने के साथ-साथ लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं।
- केएल राहुल
केएल राहुल भारत के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक है। बात करें सरकारी नौकरी की तो राहुल भी आरबीआई में एक असिस्टेंट मैनेजर है। वे हमें आरबीआई बैंक के विज्ञापन में अक्सर नजर आते हैं।

- युजवेंद्र चहल
भारतीय टीम के दमदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी शानदार गेंबाजी के अलावा अपने कॉमेडी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं, जिसकी वजह से वह सभी के फेवरेट भी बन चुके हैं। यह बात सबकी जानकारी मे शायद ना हो कि यह खिलाड़ी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पोस्ट पर नियुक्त है।
- उमेश यादव
उमेश यादव टीम इंडिया के महत्त्वपूर्ण तेज गेंदबाज मे से एक है। उमेश यादव वैसे तो एक पुलिस कॉन्स्टेबल बनने का सपना देखते थे, मगर इस समय में वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में एक असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर तैनात है। उनके फैंस अक्सर उन्हें के एल राहुल के साथ ही आरबीआई के विज्ञापन में अवश्य देखते होंगे।